IPL 2024 का सातवा मुकाबला रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया जिसमें रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के कप्तान फैफ डु प्लेसिस टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया |
पहले बल्लेबाजी करनी है पंजाब किंग्स की टीम ने 176 रन बनाए जिसको बेंगलुरु की टीम ने 4 (चार) बॉल्स शेष रहते ही मैच को जीत लिया | आईए जानते हैं कैसे
पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करनी है पंजाब किंग्स की ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन और बैरस्टो के बीच कुछ बड़ी साझेदारी नहीं हुई | और पंजाब किंग्स के ओपनर बल्लेबाज बैरस्टो तीसरा ओवर लेकर आए सिराज की तीसरी बॉल पर 8 रन के निजी स्कोर पर अपना कैच कोहली के हाथों मे दे बैठे | इसकी बाद बल्लेबाजी करनी है प्प्रभ सिमरन ने शिखर धवन के साथ मिलकर टीम के लिए 55 रन जोड़े और टीम के स्कोर को 72 रन तक पहुंचा दिया |
फिर बेंगलुरु की तरफ से 9 वा लेकर आये मैक्सवेल ने अपने ओवर की 5 वीं बॉल पर प्रभ सिमरन को 25 रन पर आउट कर दिया | फिर अगली बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी करने आए लिविंग स्टोन टीम के लिए ज्यादा रन नहीं जोड़ पाए और 17 रन के स्कोर पर अपना विकेट बेंगलुरु के 12 करोडी बॉलर अलजारी जोसप को दे बैठे | और यहां तक टीम का स्कोर 12 ओवर में 98 – 3 हो चूका था | फिर बेंगलुरु की तरफ से 13 वा ओवर लेकर आए मैक्सवेल ने उबर की पहली ही बल पर पंजाब किंग्स की कप्तान शिखर धवन को 45 रन के स्कोर पर आउट कर दिया | और फिर लगा कि पंजाब किंग्स अब 150 रन के स्कोर तक ही सीमित रह जाएगी |
फिर पंजाब किंग्स के लिए बल्लेबाजी करने आए सेम करन और जितेश शर्मा ने मिलकर 52 रन की साझेदारी की और टीम के स्कूल को 18वीं ओवर में 150 तक पहुंचा दिया | लेकिन फिर 18 ओवर की पांचवी बल पर यश दयाल ने सेम करन 23 (17) का विकेट ले लिया और फिर अगली ओवर में सिराज की बाउंसर पर जितेश 27(20) भी अपना विकेट दे बैठे | और टीम का स्कोर 18.4 ओवर में 154-6 विकेट हो गया तो लगा की टीम का स्कोर 160 से 165 के बीच में ही रुक जाएगा |
शशांक सिंह की छोटी पर तेज पारी
फिर पंजाब किंग्स की तरफ से बल्लेबाजी करने आए शशांक सिंह ने दो छक्के और एक चौके की मदद से 21(8) रनों की तेज और अहम पारी खेली और हरप्रीत बरार ने 2 रन बनाए जिसकी मदद से पंजाब किंग्स 176 रन के स्कोर तक पहुंच गया |
रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की पारी
पंजाब किंग्स द्वारा बनाए गए 176 रन का पीछा करने उतरी बेंगलुरु टीम की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली और फेफड़ु प्लेसिस |
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने इवनिंग का पहला ओवर अपने गेंदबाज सेम करन को सौंपा और वह शिखर धवन के इस निर्णय पर खड़े भी उतारी और उन्होंने अपनी पहले ओवर की दूसरी ही बोल पर किंग कोहली को आउट कर ही दिया था लेकिन इतने में स्लिप पर खड़े फील्डर बैरस्टो सिक्के छूट गया और फिर इस ओवर मैं विराट कोहली ने चार चौके मार दिए और पहले ही ओवर में बेंगलुरु का स्कोर 16 रन बिना विकेट के हो गया | हालांकि पर टीम की तरफ से तीसरा ओवर लेकर आए रबाडा अपने ओवर में फेफ डुप्लेसिस को
तीन रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया | फिर अगली विकेट के रूप में बल्लेबाजी करने आए कामरान ग्रीन और विराट कोहली खेल को आगे बड़ा ही रहे थे कि तभी अपने अपनी कोटे का दूसरा और टीम की ओर से पांचवा ओवर लेकर आए रबाडा ने कामरान ग्रीन को 3 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया |
फिर अगली बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी का नया रजत पाटीदार और विराट कोहली टीम के स्कोर को आगे बढ़ा रहे थे | और 10 ओवर में टीम का स्कोर 80 के पार पहुंच गया था | और मैच में बेंगलुरु की पकड़ लगातार मजबूत हो रही थी लेकिन इतने में टीम पंजाब किंग्स की तरफ से 11 ओवर लेकर आए स्पिनर हरप्रीत बरार ने रजत पाटीदार को 18 रन के स्कोर पर आउट कर दिया और फिर भी ओवर में मैक्सवेल को 3 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड करके बेंगलुरु का चौथा विकेट गिरा दिया और पंजाब किंग्स को मैच में वापस लाकर खड़ा कर दिया | यहां तक बेंगलुरु टीम का स्कोर 103-4 (12.1) हो चूका था |
दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे विराट कोहली एक छोर से लगातार रंन बरसा रहे थे और दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते जा रहे थे | और फिर किंग कोहली ने अनुज रावत के साथ मिलकर 27 रनों की साझेदारी की और टीम की स्कोर को 130 तक पहुंचा दिया |
लेकिन 16 वे ओवर में एक बार मैच में फिर से ट्विस्ट आया जब हर्षल पटेल के ओवर की लास्ट बॉल पर विराट कोहली 77(49) रन पर अपना कैच ऑफ साइट के फील्डर दे बैठे और अगला ओवर लेकर सेम करन 17वीं की दूसरी बॉल पर अनुज रावत को 11 रन के स्कूल पर लेग बिफोर आउट कर दिया | और यहां पर बेंगलुरु का स्कोर 16.2 ओवर में 130-6 रन हो चुका था | समय पर मैच में पंजाब किंग्स की पकड़ बहुत मजबूत हो गई थी और लग रहा था कि पंजाब मैच को आसानी से निकाल लेगी |
लेकिन फिर बेंगलुरु की तरफ से बल्लेबाजी करने आए विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और इंपैक्ट प्लेयर महिपाल लोमरोर ने जो किया वह देखने लायक था |
दिनेश कार्तिक और महिपाल लोमर की शानदार सांझेदारी
जब दिनेश कार्तिक और महिपाल लोमरोर क्रिच पर आए तो टीम का स्कोर 16.2 ओवर में 130-6 था |
और यहां से टीम को महज 22 बालों पर 46 रनों की जरूरत थी | और जिस प्रकार मैच चल रहा था तो लगा कि यह रन बनाना लगभग नामुमकिन सा लग है |
लेकिन क्रिकेट अनिश्चित का खेल है यह अभी हम भूल नहीं थे और उतनी में कार्तिक और महिपाल लोमरो ने यह बात सत्य कर दी | और फिर कार्तिक ने दो छक्के और तीन चोको की मदद से 28(10) और महिपाल लोमरो ने एक छक्के और दो चौके की मदद से 17(8) रन बनाकर टीम को चार बॉल शेस रहते मैच जीता
दिया |
मैन ऑफ द मैच का अवार्ड टीम की रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली को मिला |