IPL 2024: हार्दिक पंड्या ने बताया चेन्नई की जीत का कारण : और कहा थाला फॉर आ रीजन 

Ipl 2024 का 29 वा मुकाबला चेन्नई और मुंबई के बीच वानखेड़े मैं खेला गया| जो की आईपीएल के इतिहास की सबसे खतरनाक राइवरली मानी जाती है | जिसमें चेन्नई सुपर किंग ने मुंबई इंडियंस को 20 रन से शिकस्त दे दी | 

ipl 2024

 हार्दिक ने बताई चेन्नई की जीत की वजह

 मुंबई की मैच हारने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार्दिक पांड्या मुझसे पूछे गए हार के कारण में हार्दिक पांड्या ने कहां की मुंबई इंडियंस की हार और चेन्नई सुपर किंग की जीत का सबसे बड़ा कारण विकेट के पीछे मौजूद मैजिकल माही है | उन्होंने माही के तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि पहले तो महेंद्र सिंह धोनी ने खतरनाक बल्लेबाजी करके और फिर विकेट के पीछे से फील्डिंग प्लेसमेंट करके मुंबई को मैच हारने का काम किया | 

हार्दिक ने पथराना की भी खूब तारीफ 

 और फिर हार्दिक पांड्या ने चेन्नई की जीत मैं सबसे अहम भूमिका श्रीलंका बॉलर माथिसा पथिराना की खतरनाक और त्तिफायती गेंदबाजी बताई | आपको बता दें कि मैथीशा पथीराना ने इस मैच में चार ओवर में 28 रन देकर चार विकेट लिए | जिसमें उन्होंने ओपनर बल्लेबाज ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और फिर मोहम्मद नबी का विकेट लिया |

ipl 2024

 चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने भी की माही की जमकर तारीफ 

 मैच जीतने के बाद जब चेन्नई की कप्तान ऋतुराज गायकवाड से जीत का कारण पूछा गया तो उन्होंने बड़े ही मजाकिया अंदाज में कहां की – चेन्नई की जीत का सबसे बड़ा कारण उनके टीम के युवा विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी है जिन्होंने बल्लेबाजी में लगातार तीन छक्के मार कर चेन्नई को एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में बहुत ही बड़ी भूमिका निभाई | और जब ऋतुराज गायकवाड से पूछा गया की मैच मैं रोहित शर्मा जब खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे थे तो आपके दिमाग में क्या चल रहा था तो उन्होंने कहा – एक बार फिर माही की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें मैच में एक कैप्टन के जैसा ज्यादा कुछ काम नहीं रहता क्योंकि वह काम तो उनके विकेटकीपर और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की वजह से कोई जरुरत ही नहीं पडती | और बाद में उन्होंने माथिसा पथिराना की भी जमकर तारीफ की | 

 माथिसा पथिराना ने क्या कहा धोनी के बारे में 

 चेन्नई की तरफ से चार विकेट लेने वाले गेंदबाज माथिसा माथिराना को उनकी अच्छी गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया | और मैन ऑफ द मैच का अवार्ड लेने के बाद जब उन उनसे पूछा गया कि जब मुंबई इंडियंस के ओपनर बल्लेबाज किशन और रोहित शर्मा खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे थे | और इस समय कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने आपको इस जोड़ी को तोड़ने का जिम्मा दिया था तब आप क्या सोच कर गेंदबाजी कर रहे थे | तो उन्होंने इसके जवाब में कहा कि जब मै टीम की तरफ से 8 वा ओवर लेकर आया था मुझे माही भाई ने कूल एंड कॉम रहने सलाह दी | इसके बाद मेरे ऊपर कोई भी प्रेशर नहीं था और मेने 8 वे ओवर मे मुंबई इंडियंस के दो बल्लेबाजो को आउट करके मुंबई इंडियन्स की कमर तोड़ दी | 

 मुंबई चा राजा रोहित शर्मा का शतक 

 मुंबई और चेन्नई की इस राइबलरी में भले ही जी चेन्नई की हुई हो लेकिन मुंबई इंडियंस के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा की शतक को भी बुलाया नहीं जा सकता | आपको बता दें कि जब मुंबई इंडियंस चेन्नई द्वारा बनाए गए 206 रन काफी पीछा करने उतरी तो मुंबई का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाया लेकिन इसके बावजूद मुंबई इंडियंस के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा इस मैच में 63 गेंदों पर 105 की तूफानी पारी खेली जिसमे उन्होंने 11 चौके और 5 छक्के भी मारे | इस प्रकार जहां एक और चेन्नई की इस जीत को बुलाया नहीं जा सकता तो वही दूसरी और रोहित शर्मा की एक तरफा  सतकिये कोशिश को भी कभी भुलाया नहीं जा सकता | 

 मैच का हाल 

 आपको बता दें कि टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों ने  20 ओवर में 206 रनो का पहाड़ सा स्कोर मुंबई इंडियन्स के सामने खड़ा कर दिया | जिसमे कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने 69, और शिवम् दुबे ने 66 रनो की पारी खेली | आपको बता दें कि चेन्नई को इतने बड़े स्कोर तक पहुंचने में सबसे बड़ा योगदान महेंद्र सिंह धोनी ने दिया जिन्होंने लास्ट ओवर में बल्लेबाजी करते हुए अंत की 4 बॉल पर 3 छक्कों की मदद से 20 रन बना डाले | 

 जिसकी जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत धमाकेदार रही और मुंबई इंडियंस की सलामी जोड़ी में अर्धसतकीय  साझेदारी की और मुंबई इंडियंस की जीत की दावेदारी ठोक दी लेकिन फिर उनकी राह में रोड़ा बनकर आए माथिसा माथिराना ने आठवीं ओवर में मुंबई इंडियंस के लगातार 2 विकेट गिरा के चेन्नई की मैच में वापसी कर दी | और फिर इसके बाद रोहित शर्मा को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज मुंबई इंडियंस के लिए ज्यादा कुछ नहीं कर पाया | आपको बता दे कि रोहित शर्मा ने मुंबई की तरफ से 20 ओवर तक बल्लेबाजी करते हुए 105 रनों की पारी खेली जिसकी बदौलत मुंबई इंडियंस एक शर्मनाक और से तो बच गई लेकिन अपनी हार को नहीं टाल पाई | और इस प्रकार यह मैच चेन्नई सुपर किंग ने 20 रनों से जीत लिया | 

For read more IPL 2024 highlights : https://iplfullform.com/

Leave a Comment