IPL 2024: कोलकाता के ईडन गार्डन में हुआ सांसे थमा देने वाले मैच मे कोलकाता की हुई जीत

IPL 2024 का तीसरा मैच कोलकाता और हैदराबाद के बीच में कोलकाता की होम ग्राउंड ईडन गार्डन में खेला गया | मैच में टॉस के बॉस हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस जिन्होंने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया |

srh vs kkr

 पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर के शुरुआती क्रम में साल्ट के 52 रनो को छोड़ दें तो कोई और बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया और तो और टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले पेवेलियन लौट गए तो लगा कि कोलकाता नाइट राइडर अब ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बन पाएगी लेकिन फिर रमन दीप सिंह और साल्ट के बीच 54 रन की साझेदारी हुई जिसकी मदद से कोलकाता ने 12 वें ओवर में अपने 100 रन पुरे कर लिए | लेकिन फिर कोलकाता नाइट राइडर के कप्तान पेट कमिंस ने रमनदीप सिंह को 35 रन के स्कोर पर पवेलियन वापस भेज दिया और फिर नटराजन ने साल्ट को 52 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया|

 रिंकू और रसल के बीच साझेदारी

srh vs kkr

 फिर इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रिंकू और आंद्रे रसेल के बीच 80 रन की बड़ी साझेदारी हुई जिसमें रिंकू सिंह ने 23 (15) और फिर कोलकाता की ईडन गार्डन में आंद्रे रसेल नाम की आंधी चली जिसने पूरी हैदराबाद की टीम को बैक फुट पर धकेल दिया | आंद्रे रसेल की 7 छक्के और तीन चौके की मदद से 25 गेंद पर 64 रनो की परी ने कोलकाता को 208 रन के पहाड़ जैसे स्कोर तक पहुंचा दिया |

सनराइज हैदराबाद की धमाकेदार शुरुआत

 कोलकाता की इस पहाड़ जैसे स्कूल का पीछा करने के लिए उतरे ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और अभिषेक शर्मा की तेज तरार शुरुआत की जिससे कोलकाता के बॉलरो को डरा दिया| हैदराबाद की तरफ से मयंक अग्रवाल और अभिषेक शर्मा दोनों ने 32,32 रनो की पारी खेली | फिर कोलकाता की नई बॉलर हर्षित राणा ने मयंक अग्रवाल को पवेलियन भेज कर कोलकाता की मैच में वापसी कराई और फिर जल्दी ही आंद्रे रसेल ने अभिषेक शर्मा को पवेलियन की राह दिखाई | इसके बाद बल्लीबाजी करनी और राहुल त्रिपाठी और माक्रम भी कुछ खास नहीं कर पाए जिससे फिर लगा कि कोलकाता आसानी से मैच निकाल लेगी |

फिर मैच मे हैदराबाद की क्लासेन ने कुछ ऐसा किया

 लेकिन फिर मैच में एक बार फिर बदलाव आया जब फ्रिज पर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज क्लास सेन ने अपनी क्लास दिखाई और इनका साथ दिया शाहबाज ने जिनकी मदद से उन्होंने अपनी टीम हैदराबाद को मैच में वापस लाकर खड़ा कर दिया|

IPL 2024 के सबसे महंगे प्लेयर ने किया कुछ ऐसा

 अंतिम दो ओवर में हैदराबाद को थी 35 रनों की जरूरत और क्रिच पर सेट थे क्लासेन और शाहबाज लेकिन मैच में रोमांस की हदे तब पार जब मैच का 19 व ओवर लेकर आए कोलकाता की ओर आईपीएल 2024 के सबसे महंगी प्लेयर मिचेल स्टार्क ओवर लेकर तो लगा कि वह अपनी टीम को मैच जीत देंग |

 लेकिन फिर क्लासेन ने अपनी क्लास दिखाई और मिचेल स्टार्क की 5 बॉल पर तीन छक्के मार दिए और बच्ची हुई 19 ओवर की स्टार्क की लास्ट बॉल पर शहवाज अहमद ने भी छक्का लगा कर मैच का सबसे महंगा ओवर बना दिया और फिर लगा की क्लासेंन और शहवाज अहमद इस मैच को आसानी से निकाल लेंगे|

लास्ट ओवर का रोमांच

 अब मैच के लास्ट ओवर में महज 13 रनों की जरूरत थी और क्रिच पर मौजूद थे क्लासेंन और शहवाज अहमद जिनके लिए यह काम बहुत आसान लग रहा था | लेकिन फिर कॉल करता की तरफ से लास्ट ओवर लेकर आए टीम के सबसे युवा गेंदबाज हर्षित राणा जिनकी लास्ट ओवर की पहली गेंद पर क्लासेन ने छक्का मार कर मैच को और आसान बना दिया अब यहां से हैदराबाद को मात्र पांच बोलों पर 7 रनों की जरूरत थी फिर अगली बॉल पर क्लासेन ने 1 रन ले लिया और फिर ओवर की तीसरी बॉल पर शहवाज आउट हो गए फिर बल्लेबाजी करने आए मार्को यान्सन ने चौथी वॉल पर एक रन लेकर क्लासेन को स्ट्राइक दे दी |

srh vs kkr

 अब यहां से हैदराबाद को दो बॉल पर 5 रन चाहिए थे और क्लासेन स्ट्राइक पर थे लेकिन फिर ओवर की 5 वीं बॉल पर क्लासेन 63 रनो पर अपना विकेट गवा बैठे |

 फिर लास्ट बॉल पर पांच रनो की जरूरत थी और बल्लेबाजी करनी टीम के कप्तान पेट कमिंस आये लेकिन वो भी लास्ट बॉल पर कुछ नहीं कर पाए और इस प्रकार इस रोमांचक मैच में कोलकाता की चार रनों से जीत हो गई | इस रोमांचक मैच का मैन ऑफ द मैच अंद्रे रसेल को चुना गया जिन्होंने 64 रन और दो विकेट मैच में हासिल किया जिसकी मदद से कोलकाता यह मैच जीत पाया|

1 thought on “IPL 2024: कोलकाता के ईडन गार्डन में हुआ सांसे थमा देने वाले मैच मे कोलकाता की हुई जीत”

Leave a Comment