IPL 2024: जयपुर की सवाई मानसिंह स्टेडियम में कप्तान संजू सैमसंग की टीम की हुई जीत

IPL 2024 का चौथा मैच राजस्थान रॉयल और लखनऊ सुपर जॉइंट के मध्य राजस्थान की होम ग्राउंड जयपुर की सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया जिसमें संजू सैमसंग की अगवाई में खेल रही टीम राजस्थान रॉयल ने लखनऊ सुपर जॉइंट को 20 रनों से हरा दिया

IPL 2024: आईए जानते हैं कैसे

IPL 2024 का चौथा मैच राजस्थान रॉयल वर्सेस लखनऊ सुपरजॉइंट के बीच खेला गया जिसमें टॉस की बस रहे संजू सैमसंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया| 


RR vs LSG Highlights, IPL 2024
IPL 2024, RR vs LSG Live score and updates (AP)

 पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 12 गेंद पर 24 रन की तेज तर्रार पारी खेली लेकिन साथ में बल्लेबाजी करने आए जोस बटलर ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और 11 रन की निजी स्कोर नवीन उल हक को विकेट दे बैठे फिर उसके बाद जल्द ही दूसरे ओपनर बल्लेबाज जायसवाल भी मोहसिन खान की पोल पर विकेट गवा दिया |

IPL 2024: संजू सैमसंग और रियान पराग के बीच साझेदारी

 राजस्थान रॉयल की दो विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए संजू सैमसंग और रियान पराग के बीच 49 गेंद पर 93 रन की बड़ी साझेदारी हुई जिसने टीम को एक अच्छी स्कोर की ओर अग्रसर किया| इस साझेदारी में रियान पराग के 43 रन और संजू सैमसंग की 46 रन शामिल थे | लेकिन फिर ओवर लेकर आए नवीन उल हक ने रियान पराग को अपनी शॉर्ट पिच बॉल पर दीपक हुड्डा के हाथ से कैच आउट कर दिया|

 फिर राजस्थान रॉयल की तरफ से बल्लेबाजी करने आए हिट मायर ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और 5 रन की निजी स्कूलों पर आउट हो गए| फिर बल्लेबाजी करने आए ध्रुव जरेल ने कुछ हाथ दिखाएं और संजू सैमसंग के साथ 43 रनों की अच्छी साझेदारी की जिसकी मदद से टीम का स्कोर 193 रन तक पहुंच गया | ध्रुव जुरल 20 रन पर नावाद रहे और संजू सैमसंग 82 रन पर नवाद रहे |

 राजस्थान रॉयल की कप्तान संजू बाबा ने अपनी इस 82 रनों की पारी में 6 गगन चुम्मी छक्के और तीन चौके मारे और अपनी टीम को 193 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया |

IPL 2024: लखनऊ सुपर जॉइंट की बल्लेबाजी

 राजस्थान रॉयल द्वारा बनाए गए 193 रन का पीछा करने उतरे लखनऊ सुपर जॉइंट की ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डी का ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और 4 रन के निजी स्कोर पर ट्रेन बोल्ट की बॉल पर अपना विकेट दे दिया फिर कप्तान केएल राहुल एक छोर पर जमीन ही रहे और देवदत्त पाटिकल शून्य(0) और आयुष बडोनी महज एक रन (1)पर अपना विकेट बर्गर को दे दिया | फिर बल्लेबाजी करने आए दीपक हुड्डा और केएल राहुल के बीच 49 रनों की साझेदारी हुई मदद से टीम का स्कोर 60 तक पहुंचा लेकिन फिर इतनी में दीपक हुड्डा 26 रन के स्कोर पर चतुर चालाक चहल की बॉल पर अपना विकेट गवा दिया |

 लेकिन फिर कप्तान केएल राहुल और निकलस पूरन जब क्रिच पर सेट हुए तो लग रहा था की लखनऊ मैच को आसानी से मैच जीत जाएगी लेकिन फिर इस 85 रन की बड़ी साझेदारी को संदीप शर्मा ने रोक दिया और सुल्तान केएल राहुल को 52 रन के स्कोर पर अपनी टीम के खिलाड़ी ध्रुव जुरेल के हाथ से कैच करा दिया

 और मैच का रुख पूरी तरह से बदल दिया और फिर बाली बड़ी करनी आए मार्कर स्टोइनिस और ऑलराउंडर कुणाल पांड्या भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और एक छोर पर जमे कैरेबियाई बल्लेबाज निकलस पुरन ने  4 छक्के,4चौके मार कर 64 रनों की पारी तो खेली लेकिन अपनी टीम को जीत ना दिला सके |

IPL 2024: आवेश खान का त तिफायती लास्ट ओवर 

 राजस्थान द्वारा बनाए गए 193 रन का पीछा करते हुए लखनऊ का स्कोर 19 ओवर में 167 रन तक पहुंच गया और लखनऊ को मैच जीतने के लिए लास्ट ओवर में 26 रनों की जरूरत थी और इस समय क्रिच पर कैरेबियाई बल्लेबाज पूरन मौजूद थे जो मैच को कहीं भी ले जा सकते थे लेकिन आवेश खान के द्वारा लास्ट ओवर में लगातार यॉर्कर जिस पर कैरेबियाई बल्लीबाज पूरन भी कुछ नहीं कर पाए और इस ओवर में मात्र 6 रन आए इस प्रकार आवेश खान ने अपनी टीम को 20 रन से मैच जीता दिया |

 मैच के बॉस और राजस्थान रॉयल के  कप्तान संजू सैमसंग को उनकी 82 रन की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया|

Leave a Comment