IPL 2024 का 16 वा मुकाबला दिल्ली कैपिटल वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर के मध्य विशाखापट्टनम के स्टेडियम में खेला गया | जिसमें कोलकाता की कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीत अपने बल्लेबाजी क्रम पर विश्वास करते हुए पहले बालीबाजी करने का निर्णय लिया |
कोलकाता की बल्लेबाजी के दौरान इशांत शर्मा के तीसरे ओवर मे कोलकाता के ओपनर बल्लेबाज सुनील नारायण को इशांत शर्मा ने कट आउट कर दिया अंपायर इस बात को समझ नहीं पाए और फिर इशांत शर्मा ने कप्तान ऋषभ पंत से रिव्यू की मांग की और ऋषभ पंत ने भी इशांत शर्मा की बात मानी और रिव्यू ले लिया लेकिन वह रिव्यू लेने में निर्धारित समय से ज्यादा लेट हो गए | जिसकी बात सुनील नारायण ने दिल्ली के गेंदबाजों की एक न चलने दी और दिल्ली के गेंदबाजों को इस तरह धो दिया आईये जानते हैं कैसे
कोलकाता नाइट राइडर की पहले बल्लेबाजी
कोलकाता नाइट राइडर के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के निर्णय को कोलकाता की ओपनर बल्लेबाजों ने एक बार फिर से सही साबित कर दिया |
और हर बार की तरह टीम के लिए तेज तर्रार शुरुआत
दी | कोलकाता के सलामी बल्लेबाजों ने टीम के स्कोर को चार ओवर में ही 50 रन तक पहुंचा दिया | हालांकि फिर कोलकाता की तरफ से पांचवा ओवर लेकर आए दिल्ली के स्ट्राइकर गेंदबाज नॉर्थजे धीरे-धीरे खतरनाक साबित हो रहे फिलिप्स साल्ट को अपने ओवर की तीसरी बॉल पर पवेलियन भेज दिया और कोलकाता की सलामी जोड़ी को 60 रन के स्कोर पर तोड़ दिया | कोलकाता के बल्लेबाज फिलिप्स साल्ट ने 12 गेंद पर 18 रनो की एक छोटी और अच्छी पारी खेली |
सुनील नारायण और अंगक्रिश रघुवंशी के बीच साझेदारी
अगले बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी करने आए अंग क्रिश रघुवंशी ने सुनील नारायण के साथ मिलकर दिल्ली के गेंदबाजों की खतरनाक धुलाई की और दोनों ने मिलकर टीम के लिए शतकीय साझेदारी पूरी कर ली | और दिल्ली के गेंदबाज इन दोनों बल्लेबाजो के सामने बेबस नजर आई | फिर दिल्ली के ऑलराउंडर मिचेल मार्स ने कोलकाता को 12 वे ओवर मे 164 रनों के स्कोर पर सुनील नारायण के रूप में दूसरा झटका दे दिया | सुनील नारायण ने इस मैच में 39 गेंदो पर 85 रन की धमाकेदार पारी खेल ली जिसमें उन्होंने 7 छक्के और साथ चौकी भी मारे और यह परी सुनील नारायण के आईपीएल कर्रियर की सर्वश्रेष्ठ पारी भी है | हालांकि फिर जल्दी ही नॉर्थजे ने 27 गेंद पर 54 रन बना चुके कोलकाता की बल्लेबाज रघुवंशी को भी पेवेलियन की राह दिखा दी | और यहां पर कोलकाता का स्कोर 176-2 (14.2) हो गया |
फिर अगले बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी करने आए आंद्रे रसेल जो कि अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए ही जाने जाते हैं | और फिर आंद्रे रसेल ने कोलकाता की कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 24 गेंद पर 56 रन की साझेदारी कर ली | लेकिन फिर इतने में कोलकाता की कप्तान श्रेयस अय्यर यार गेंद पर 18 रन की छोटी और अच्छी पारी खेल कर खलील अहमद का शिकार हो गए |
फिर अगले बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी करने आए रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल ने 11 गेंद पर 33 रन जोड़ डालें | जिसमें रिंकू सिंह ने 8 गेंद पर 26 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें उन्होंने एक चौका और तीन छक्के मार दिए | और फिर 19 में उबर की लास्ट बॉल पर रिंकू सिंह नॉर्थजे का शिकार हो गए हालाकी तब तक टीम का स्कोर 264-5 (19) रन हो चूका था | और फिर दिल्ली की तरफ से लास्ट ओवर फेंकने आए ईशांत शर्मा ने अपनी ओवर की पहली ही बॉल पर आंद्रे रसेल को भी पवेलियन लौटा दिया | आंद्रे रसेल ने अपनी इस पारी में 19 गेंद पर 41 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें उन्होंने चार चौके और तीन छक्के मेरी |
और फिर लास्ट ओवर की तीसरी वॉल पर इशांत शर्मा ने 2रन बना चुके रमनदीप सिंह को भी पवेलियन लौटा दिया | और फिर बल्लेबाजी करनी है मिचेल स्टार्क ने चौथी बल पर एक रन लेकर वेंकटेश अय्यर को स्ट्राइक दे दी लेकिन फिर बची हुई दो बोलो पर वेंकटेश अय्यर भी पांच ही रन बना पाए जिसमें उन्होंने एक चौका मारा | और इस प्रकार 20 व ओवर दिल्ली के लिए एक अच्छा ओवर घटा और इशांत शर्मा ने अपने इस ओवर की मदद से कोलकाता को आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर बनाने के इरादों पर पूर्ण रूप से पानी फेर दिया | और इस प्रकार दिल्ली ने 20 ओवर में 272 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया |
दिल्ली कैपिटल की बल्लेबाजी
कोलकाता द्वारा बनाए गए पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा करने उतरी दिल्ली का शुरुआती कम पूर्ण रूप से विसफल रहा और तांस के पत्तों की तरह विखर गया |
और दिल्ली के शुरुवाती 4 विकेट मात्र 4.3 ओवर मे 33 रनो के स्कोर पर ही डह गए | जिसमे डेविड वार्नर ने 18 (13), शॉ 10 (7), मिचेल मार्श 0 (2) और अभिसेक पूरेल 0 (5) रन ही बना पाए | जिसमें डेविड वार्नर और मिशेल मार्क्स का विकेट एक्शन की सबसे महंगे प्लेयर मिचेल स्टार्क ने लिए और पृथ्वी से और अभिषेक पूरेल के विकेट युवा वालर वैभव अरोरा ने लिए |
ऋषभ पंत और स्टब्स के बीच साझेदारी
दिल्ली के लगातार और जल्दी-जल्दी चार विकेट गिरने के बाद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत और स्टब्स ने मिलकर पारी को संभाल और दिल्ली के स्कोर को 100 रन के पार पहुंचाया | और इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 47 गेंद पर 93 रन जोड़ डाले और दिल्ली को एक बार फिर से मैच में थोड़ी बहुत वापसी करा दी |
लेकिन फिर कोलकाता की तरफ से 13 ओवर लेकर आए मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने ऋषभ पंत और अक्षर पटेल 0 (1) को लगातार आउट कर दिया और दिल्ली को मैच से लगभग बाहर खड़ा कर दिया | इस इनिंग में ऋषभ पंत ने 25 गेंद पर 55 रन की टावर तोड़ पारी खेली जिसमें उन्होंने चार चौके और पांच छक्के मारे |
और पंत के गिरने के बाद दिल्ली के बोलरो ने मैच में पूरी पकड़ बना ली |
वरुण चक्रवर्ती का कहर
ऋषभ पंत का विकेट लेने के बाद वरुण चक्रवर्ती मैच में हावी हो गए और फिर उन्होंने सस्टब्स को भी पवेलियन भेज दिया | स्टब्स ने इस मैच में 32 गेंद पर 54 रनो की धमाकेदार पारी खेली लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके |
स्टब्स के गिरने के बाद दिल्ली के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए और दिल्ली 166 रनो के स्कोर पर ढेर हो गई | और दिल्ली के तरफ से सुमित कुमार ने 7 रन, राशिक धार सलाम ने 1 रन, नार्थजे 4 रन बनाकर आउट हो गए और इशांत शर्मा एक रन बना करना नवाद रहे |
कोलकाता की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट वरुण चक्रवर्ती और 3 विकेट वैभव अरोरा ने लिए | और एक्शन की सबसे महंगी बॉलर स्टार्क ने भी दो विकेट लिए और इसके अलावा आंद्रे रसेल और सुनील नारायण को भी एक-एक विकेट मिला |
For read more IPL 2024 highlight : https://iplfullform.com/