IPL 2024 : हेट मायर की मार और राजस्थान रॉयल की हुई जय जय कार 

IPL 2024 का 27 वा मुकाबला पंजाब और राजस्थान के बीच खेला गया | जिसमे पंजाब के कप्तान शिखर धवन आज का मैच गंभीर चोट की वजह से नहीं खेल पाय | जिसकी वजह से पंजाब टीम के कप्तानी का जिम्मा इंग्लैंड के ऑल राउंडर खिलाड़ी सेम करंन ने संभाला | और इस मैच मे राजस्थान रॉयल के कप्तान संजू सैमसंग ने टॉस जीतकर कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया | 

ipl 2024

पंजाब का टॉप आर्डर एक बार फिर हुआ फेल 

टॉस हारने के बाद ओपनर बल्लेबाज शिखर के बिना पहले बल्लेबाजी करने आये पंजाब की टीम का टॉप आर्डर पूर्णतहा फेल रहा | और यदि कहा जाए तो पंजाब के बल्लेबाजो की राजस्थान की गेंदबाजी के समाने एक भी नही चलने दी यदि पंजाब के कुछ बल्लेबाजो को छोड़ दिया जाए तो और इस प्रकार पंजाब के शुरू के 4 बल्लेबाज मात्र 52 रन के स्कोर पर ही गिर गए | 

धवन की जगह खेल रहे अथर्व महज 15 (12) रनो की पारी खेल पाय | इनके अलवा बैरस्टो 15 (19) रन, प्रभसिमरन 10 (14), सेम करन 6 (10) रन ही जोड़ पाए |  और फिर पंजाब का मिडिल आर्डर भी टीम के लिए ज्यादा कुछ नहीं कर पाए राजस्थान के गेंदबाजी के सामने वेवस से नजर आये | और फिर टीम के बल्लेबाज एक के बाद लगातार अपना विकेट गवाते रहे | और इस प्रकार पंजाब की टीम 15 ओवर मे 100 का अकड़ा भी नहीं छू पायी अपने 5 विकेट गवा बैठे | 

और इस प्रकार पंजाब की तरफ से ख़तरनाक फॉर्म मे चल रहे शशांक सिंह भी टीम के लिए ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और टीम का स्कोर 103-6 (16.1) रन हो गया | जिसमे शशांक ने 9 (9), जितेश शर्मा ने 29 (24) रनो की पारी खेली | 

लिविंगस्टोन आज भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए 

लगातार पिछले कुछ मैचों से फ़िलोप रहे इंग्लैंड के बल्लेबाज जो अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है इन मैच पंजाब को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने का जिम्मा आ गया था | लेकिन वो आज भी टीम के लिए ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और उन्होंने 14 गेंदों पर 21 रनो की पारी खेली जिसमे 2 चौके और एक छक्का भी मारा | 

पंजाब के लिए एक बार फिर संकटमोचक बने औशुतोष शर्मा 

 जब एक पंजाब का टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर पूर्णता बिखर गया उसके बाद टीम के युवा भारतीय बल्लेबाज आशुतोष शर्मा जो की 11 में भी नहीं चुने गए थे उन्होंने इंपैक्ट प्लेयर के रूप में बल्लेबाजी करके अंत के ओवर में कुछ अच्छे शॉट्स खेले और टीम को एक अच्छे सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया | इस प्रकार आशुतोष शर्मा की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत पंजाब किंग्स 20 ओवर में 147 रन की स्कोर तक पहुंच गई | जिसमें आशुतोष  ने 16 गेंद पर 31 रन की धमाकेदार पारी खेली जिसमें उन्होंने तीन छक्के और एक चौका भी मारा | और दूसरे बल्लेबाज हरप्रीत बरार ने तीन रनों का योगदान दिया | 

 राजस्थान रॉयल की तरफ से गेंदबाजी करते हुए  आवेश खान और केशव महाराज  ने दो दो विकेट और अन्य बालर ट्रेंट बोल्ट,  कुलदीप सेन और युजवेंद्र चहल को भी एक-एक विकेट मिला| 

राजस्थान की बल्लेबाजी 

 पंजाब किंग्स के द्वारा बनाए गए 147 रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल जो कि अभी तक की ipl 2024 का टेबल टॉपर भी है उनके सामने यह स्कोर बहुत छोटा लग रहा था | और राजस्थान रॉयल की सलामी बालीबाजो ने अर्धशतक की साझेदारी करके  यह बात साबित भी कर दी | 

 राजस्थान रॉयल की ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और  आईपीएल में पहली बार खेल रहे कोटियन ने टीम के लिए पहले विकेट के लिए 56 रन जुड़े | इसके बाद कोटियन 24 (31) रनो की एक धीमी लेकिन अच्छी पारी खेलने के बाद लिविंगस्टोन की बॉल पर बोल्ड हो गए | 

 राबाडा का कहर 

 और फिर राजस्थान रॉयल की तरफ से बल्लेबाजी करने कप्तान संजू सैमसंग और यशस्वी जायसवाल ने टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया| लेकिन फिर पंजाब की तरफ से 12 ओवर लेकर आए कभी जो रबाडा ने जायसवाल  39 (28) को 82 रन के स्कोर पर दूसरे विकेट के रूप मे आउट करके पंजाब को मैच मे वापस लाने की कोशिस की और फिर लगातार 13 ओवर लेकर आये रबाडा ने संजू सैमसंग 18 (14) को 89 रन के स्कोर पर आउट करके राजस्थान रॉयल की बल्लेबाजों को बैक फुट पर धकेल दिया | 

 फिर राजस्थान रॉयल को मैच जीतने का जिम्मा इनफॉर्म बल्लेबाज रियान पराग और ध्रुव जुरेल के कंधों पर पहुंच गया | और फिर रियान पराग और ध्रुव जरेल ने मिलकर टीम के स्कोर को 100 रन के पार पहुंचा और वह राजस्थान को लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए स्कोर  को आगे बड़ा ही रहे थे लेकिन फिर पंजाब की तरफ से 17 ओवर लेकर आए अर्शदीप सिंह ने रियान पराग 23 (18) को आउट करके मैच का रुख बदल दिया और फिर अगले ही ओवर में हर्षल पटेल ने ध्रुव जुरैल 6 (11) को  115 रन के स्कोर पर 5 वे विकेट के रूप मे आउट करके मैच को एक बार फिर पंजाब की तरफ मोड़ दिया | 

  लास्ट के ओवरों में एक बार फिर से आया रोमांच 

 राजस्थान रॉयल की जल्दी-जल्दी दो विकेट गिरने के बाद लग रहा था कि पंजाब किंग्स मैच को आसानी से जीत लेगी | लेकिन तब तक 11:00  बज चुके थे यह वह टाइम है जब मैच में असली रोमांच आता है और आज भी वही रोमांच देखने को मिला | और यहां पर क्रिच पर मौजूद थी दो कैरेबियाई बल्लीबाज एक सिमरन हेटमायर और दूसरे पावेल जिनके लिए कुछ भी संभव नहीं था | 

करन का कमाल का 19 वा ओवर 

 जहां राजस्थान रॉयल को जीत के लिए 12 बोलों पर मात्र 20 रनों की आवश्यकता थी और बल्लेबाजी 2 कैरेबियाई बल्लेबाज कर रहे थे जिनके सामने यह ना के बराबर था | लेकिन फिर कप्तान करन की कमाल की गेंदबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल की दो विकेट चटका दिए और मैच में पंजाब को बनाए रखा | 

फिर हेट मायर की मार 

 जहां मैच लगातार रुक बदल रहा था वही हेट मायर बिल्कुल भी नहीं  घबराय और उन्होंने लास्ट ओवर लेकर आए अर्शदीप सिंह की पहली बॉल पर छक्का और चौथी बॉल पर चौका मार के मैच को राजस्थान रॉयल की झोली में डाल दिया | 

For read more ipl 2024 highlights : https://iplfullform.com/

Leave a Comment