IPL 2024 का 18 वा मुकाबला चेन्नई और हैदराबाद के बीच राजीव गाँधी क्रिकेट स्टेडियम हैदराबाद मे खेला गया | जिसमे हैदराबाद के कप्तान पेट कंमिंस ने टॉस जीत कर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी करने के लिए निओता दिया |
चेन्नई की बल्लेबाजी
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई के बल्लेबाज ने शुरूवाती ओवर मे एक बार फिर से धीमी बल्लेबाजी सिर्फ शिवम् दुबे को छोड़ दिया जाये तो और फिर लास्ट के ओवरो मे जडेजा और मिचेल की धीमी बल्लेबाजी के कारण चेन्नई चेन्नई एक बार फिर से अपने लम्बी बल्लेबाजी क्रम का फायदा नहीं उठा पायी और 20 ओवर मे सिर्फ 165-5 रन ही बना पायी जो की हैदराबाद जैसी टीम के ना के बराबर था |
और मैच मे चेन्नई की बल्लेबाजी मे सबसे ज्यादा हैरान कर देने बात यह रही चेन्नई के मोईन अली जो की एक समय पर चेन्नई के बल्लेबाजी क्रम का एक अहम् हिस्सा हुआ करते थे आज चेन्नई के 5 विकेट गिरने के बाद भी उनको बल्लेबाजी करने का मौका तक नहीं मिला |
चेन्नई की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए रचिन रविंद्र ने 12 (9), कप्तान ऋतूराज गायकवाड़ ने 26 (21), रहाणे ने 35 (30), शिवम् दुबे ने 45 (24), रविंद्र जडेजा 31 (23), मिचेल 13 (11), और एम एस धोनी 1 (2) रन बनाये |
और इस प्रकार चेन्नई 20 ओवर मे पांच विकेट के नुकसान पर 165 रन ही बना पाए |
हैदराबाद की तरफ से बोलिंग करते हुए भुवनेश्वरकुमार, टी नटराजन, कप्तान पेट कमीन्स, सहबाज अहमद और जयदेव उनादकट सभी को एक-एक विकेट मिला |
हैदराबाद की बल्लेबाजी
चेन्नई के द्वारा हैदराबाद के सामने 166 रनों का स्कोर खड़ा किया जो की हैदराबाद की बल्लेबाजी क्रम के सामने ना के बराबर नजर आ रहा था और फिर जब हैदराबाद के बल्लेबाज बल्लेबाजी करने आए तो उन्होंने इस बात को साबित भी कर दिया और हैदराबाद के शुरू के तीन बल्लेबाजों ने ही चेन्नई के द्वारा बनाए गए रानो के आधे से ज्यादा रन बना डाले | और हैदराबाद के बल्लेबाजो ने चेन्नई के 166 रनों के स्कोर को 19 वे ओवर की पहली बॉल पर नितेश रेड्डी ने छक्का मार कर में जीता दिया |
हैदराबाद की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए ट्रेविस हेड ने 31 (24), अभिषेक शर्मा 37 (12), माक्रम 50 (36), सहबाज़ अहमद ने 18 (19), क्लासेन ने नवादा 10 (11), नितेश रेड्डी ने 14 (8) रनो की पारी खेली |
चेन्नई की तरफ से बोलिंग करते हुए मोईन अली ने सबसे ज्यादा दो विकेट और एक विकेट दीपक चहर और एक विकेट महेश तीकसना को मिला |
For read more ipl 2024 highlight : https://iplfullform.com/