IPL 2024 पांच का मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन और मुंबई इंडियन के बीच खेला गया | आखरी बॉल तक रोमांच से भरे इस मुकाबले में गुजरात टाइटन के नए कप्तान शुभमन गिल की अगवाई में गुजरात ने गुजरात के पुराने और मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पांड्या की टीम को 6 रन से हरा दिया| आईए जानते हैं कैसे..
आईपीएल 2024 के पांचवी मुकाबले में अहमदाबाद और गुजरात की मैच में टॉस की बस रही मुंबई की नए कप्तान हार्दिक पांड्या जिन्होंने टॉस जीतकर पहले फील्ड करने का निर्णय लिया और गुजरात टाइटन को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया|
IPL 2024: गुजरात की बल्लेबाजी
टॉस हर कर पहले बल्लेबाजी करनी उतरी गुजरात टाइटन के ओपनर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा और कप्तान शुभमन गिल के बीच ठीक-ठाक 31 रनो साझेदारी हुई | किस साझेदारी को तोड़ने के लिए मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने जसप्रीत बुमराह को चौथा ओवर दिया और उन्होंने अपनी स्पेल और टीम के चौथे ओवर की लास्ट बॉल पर रिद्धिमान साहा को 19 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटा दिया |
फिर गुजरात की तरफ से बल्लेबाजी करने आए साइ सुदर्शन और शुभमन गिल के बीच 33 रनों की साझेदारी हुई और गुजरात टाइटन 64 रन के स्कोर पर पहुंच गई तभी इवनिंग की आठवीं ओवर की 8.4 वीं बॉल मैं फंस गए और अपना विकेट गवा बैठे |
फिर गुजरात की तरफ से बल्लेबाजी करने आए अफगानी बल्लेबाज उमरजई और साईं सुदर्शन के बीच साझेदारी हो ही रही थी कि तभी साउथ अफ्रीका बॉलर कोट्जे ने 104 रन के स्कोर पर उमरजई को 17 रन की निजी स्कोर पर आउट कर दिया | फिर अंगले बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी करने आए मिलर तो लगा की वो साईं सुदर्शन के साथ अच्छी साझेदारी करके अपनी टीम को एक बड़े स्कोर तक ले जाएंगे|
IPL 2024: बूम बूम बुमराह का कमाल
गुजरात के लिए मैच ठीक-ठाक चल रहा था और गुजरात का स्कूल 16 ओवर में 130 के पार हो गया था सुदर्शन और मिलर क्रिच पर मौजूद थे लेकिन तभी टीम की तरफ से 17 और अपने कोटे का तीसरा ओवर लेकर आए बुमराह ने पहले मिलर को 12 रन के स्कोर पर और फिर इसी ओवर मे साईं सुदर्शन को 45 रन पर आउट करके गुजरात टाइटंस को बैक फुट पर धकेल दिया |
फिर गुजरात की तरफ से बल्लेबाजी करने आए विजय शंकर और तेवतिया हालांकि फिर राहुल तेवतिया दो चौके और एक छक्के की मदद से 22 (15) रन बनाये और अपनी टीम को एक अच्छी स्कोर की ओर अग्रसर किया लेकिन 20 वे में ओवर में बॉलिंग करने आए साउथ अफ्रीका के बालर कॉवट्जे ने तेबतिया को आउट कर दिया और फिर टीम का स्कोर 168 रन पर रुक गया इसमें विजय शंकर के 6 और राशिद खान की पांच रन भी शामिल है |
IPL 2024: मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी
गुजरात द्वारा बनाए गए 168 रन का पीछा करने उतरी टीम मुंबई इंडियंस की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही और उनके सलामी बल्लेबाज इशान किशन बिना खाता खोले उमरजई की बाल पर पवेलियन लौट गए हालांकि फिर बल्लेबाजी करने आए नमन और रोहित शर्मा के बीच कुछ रनों की साझेदारी हुई जिसमें नमन ने 10 गेंद पर 20 रन की तेज तर्रार पारी खेली लेकिन वह भी उमरजई के दूसरे और इनिंग की तीसरी ओवर की लास्ट बॉल पर अपना विकेट दे बैठे |
IPL 2024: ब्रेवीस और रोहित की साझेदारी
फिर टीम की तरफ से बल्लेबाजी करने आए ब्रेवीस और रोहित शर्मा के बीच 77(55) रेनो की एक अच्छी साझेदारी हुई और टीम का स्कोर 12वीं ओवर में 100 के पार तक पहुंच चुका था | गुजरात की तरफ से 13 वा ओवर लेकर साईं किशोरी ने ओवर की पहली बॉल पर रोहित शर्मा को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया और एक बार फिर से गुजरात को मैच में वापस लाकर खड़ा कर दिया |
फिर अगली बल्लेबाज के रूप में आए तिलक वर्मा और ब्रेवीस धीरे-धीरे टीम के स्कोर को आगे बढ़ा रहे थे और टीम का स्कोर 120 की पार पहुंच गया था तभी सोल बाहुबली लेकर आए मोहित शर्मा ने अपने ओवर की लास्ट बॉल पर ब्रेवीस को आउट करके एक बार फिर मैच में गुजरात की पकड़ मजबूत बना दी|
फिर क्रिच पर मौजूद बल्लेबाज टिम डेविड और तिलक बर्मा नहीं कुछ अपने तेवर दिखाये और टीम के स्कोर को आगे ले ही जा रहे थे कि तभी 18 ओवर लेकर आए मोहित शर्मा ने ओवर की लास्ट बॉल पर टिम डेबिड को 11 रन की निजी स्कोर पर फसा लिया और गुजरात की पकड़ को मैच में और मजबूत बना दिया|
लेकिन फिर 19 व ओवर लेकर आए ऑस्ट्रेलिया के नए बॉलर जॉनसन की पहली बॉल पर तिलक वर्मा ने जब छक्का मारा तो लगा की मुंबई मैच में फिर से वापसी करेगी लेकिन अगली ही बोल पर वह अपना विकेट बैक साइड पर लगे फील्डर को कैच देकर गवा बैठे | और फिर मैच में गुजरात की पकड़ और मजबूत हो गई | और फिर इसी युवा की लास्ट बॉल पर कॉवट्जे भी 1 रन की स्कोर पर आउट हो गए |
IPL 2024: लास्ट ओवर का रोमांच
रोमांच से भरे इस मुकाबले में लास्ट ओवर के रोमांच ने लोगों को नाखून चबाने पर मजबूर कर दिया| 19 अक्टूबर में गुजरात का स्कोर 150 रन हो चुका था और यहां से अब उसे मत 19 रनों की आवश्यकता थी और बॉल बाकी थी 6 और क्रिच पर मौजूद थे मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या जो ऐसे कारनामों के लिए जान भी जाते हैं | फिर गुजरात के कोच नेहरा और कप्तान गिल ने लास्ट ओवर उमेश यादव के हाथो मे दिया |
और ओवर की पहली बॉल पर उम्मीद के अनुसार मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने छक्का (6) मार के मैच में और रोमांच ला दिया और फिर अगली ही बोल पर एक और चौका (4) मार के मैच को और आसान बना दिया | अब यहां से मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या को देख कर लग रहा था कि वह मैच को आसानी से निकाल लेंगे |
लेकिन ओवर की अगली ही बोल पर एक और ट्विस्ट आया और वह उमेश यादव की शार्ट पिच बॉल पर अपना विकेट लॉन्ग ऑन के फील्डर के हाथ में कैच थमा बैठे और लगभग मैच भी गवा बैठे फिर उंगली बल पर बल्लेबाजी करनी है पीयूष चावला भी अपना विकेट लेफ्ट साइड के फील्डर को कैच दे गए और फिर ओवर की पांचवी बल पर बुमराह 1 रन और लास्ट बॉल पर मुलानी एक रन ही बना पाय |
और इस प्रकार रोमांस से भरे इस मुकाबले में गुजरात टाइटन ने 6 रन से मैच को अपने नाम किया|और यह मुंबई इंडियंस की आईपीएल के पहले मैच लगातार 12 वीं है, मैच का मैन ऑफ द मैच अवार्ड गुजरात की तरफ से 45 रन बनाने वाले साईं सुदर्शन को मिला |
Read More IPL 2024 Highlights Posts
IPL 2024: जयपुर की सवाई मानसिंह स्टेडियम में कप्तान संजू सैमसंग की टीम की हुई जीत
IPL 2024: कोलकाता के ईडन गार्डन में हुआ सांसे थमा देने वाले मैच मे कोलकाता की हुई जीत