IPL 2024 के दूसरे मैच में एक्सीडेंट के बाद करीबन 453 दिन के बाद पहली बार बल्लेबाजी करने उतरे रिषभ पंत लिए जनता ने स्टैंडिंग ओवेशन दे कर किया ऋषभ पंत का स्वागत .
IPL 2024 Rishabh pant comeback:
IPL 2024 का दूसरा मुकाबला दिल्ली और पंजाब के मध्य चंडीगढ़ में खेला गया| जिसमें पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया | फिर दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से ओपनिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया प्लेयर डेविड वार्नर जैसे ही आउट होकर पवेलियन लौटे और दिल्ली कैपिटल के कप्तान ऋषभ पंत जैसे ही ग्राउंड पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे स्टेंस मैं उपस्थित ऑडियंस ने स्टैंडिंग ओवेशन देकर तालिया के साथ ऋषभ पंत को चेअर अप किया |
ऋषभ पंत ने अपना पहला रन पंजाब के स्पिनर हरप्रीत बरार की बॉल पर लेफ्ट साइड पर एक रन लेकर अपना खाता खोला और फिर इसके बाद उन्होंने दो चौके मारे तो लगा कि वह लंबी पारी खेलेंगे लेकिन वह 18 रन के निजी स्कोर पर हर्षल पटेल की बॉल पर बियर स्टोर को कैच थमा बैठे और पवेलियन वापस लौट गए|
सिद्धू पाजी ने कहा
चोट खाकर और खतरनाक हो गए हैं ऋषभ पंत
ऋषभ पंत की बल्लेबाजी के दौरान कैसा रहा ग्राउंड का नजारा:
वैसे तो मैच किंग्स इलेवन पंजाब के होम ग्राउंड चंडीगढ़ में चल रहा था लेकिन जब ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने उतरे तो जनता के शोर से ग्राउंड का नजारा कुछ ऐसा लग रहा था कि जैसे की मैच दिल्ली के ग्राउंड में चल रहा हो |
पंत को मिला एक जीवन दान
ऋषभ पंत अपनी इस छोटी सी परी में रनों के लिए झटपट आई हुई नजर आए | इस दौरान 12वीं ओवर मैं राहुल चहर की बॉल पर हर्षल पटेल की हाथ से ऋषभ पंत का 1 क भी छूटा फिर भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए ऋषभ पंत और 18 रन की निजी स्कोर पर अपना विकेट हर्षल पटेल को दे बैठे |
आउट होने के बाद ऋषभ पंत अपने आप से बहुत निराश नजर आए फिर डगआउट में जाकर अपनी कुछ रिकी पोंटिंग के पास जाकर बैठ गए और वहां पर भी उनके चेहरे से लग रहा था जैसे कि वह अपने आप से बहुत ज्यादा ही हताश हैं|
1 thought on “IPL 2024: एक्सीडेंट के बाद करीब डेढ़ साल बाद ऋषभ पंत पहली बार खेलने उतरे ग्राउंड पर जनता ने किस प्रकार किया चेअर आईये जानते है”