आईपीएल 2024 का 13 वा मुकाबला दिल्ली कैपिटल वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स के बीच विशाखापटनम के क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया | जिसमें टॉस के बॉस रहे दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया |
दिल्ली कैपिटल की पहले बल्लेबाजी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल के ओपनिंग बल्लेबाजों ने धमाकेदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की | और फिर खतरनाक दिख रही इस साझेदारी को तोड़ने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 10 वां ओवर अपने स्ट्राइकर बॉलर मुस्तफिजुर रहमान को दिया | और मुस्तफिज़ूर रहमान अपने कप्तान के निर्णय पर खरे उतरे और उन्होंने खतरनाक दिख रही इस जोड़ी को तोड़ दिया और 52 रन बना चुके डेविड वार्नर को आउट कर दिया | और टीम के स्कोर को जल्दी आगे बढ़ाने के लिए अगली बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी करने कप्तान ऋषभ पंत खुद आ गए | हालांकि फिर 11 वे ओवर में रविंद्र जडेजा आईपीएल 2024 का अपना पहला मुकाबला खेल रहे पृथ्वी शॉ को 43 रन पर आउट कर दिया, पृथ्वी शॉ ने अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के मारे|
फिर अगली बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी करने आए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मिचेल मार्श और कप्तान ऋषभ पंत ने टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया | लेकिन फिर चेन्नई सुपर किंग की तरफ से 15 ओवर लेकर आए डेथ ओवर स्पेस लिस्ट पथिराना ने दिल्ली को 134 रन पर पांचवा झटका मिचेल मार्श के रूप में दे दिया | मिचेल मार्स ने इस सीनिंग में 18 (12) रनो की पारी खेली | फिर अगली बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी करने ए साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज स्टब्ब्स बिना खाता खोले की इसी ओवर की लास्ट बॉल पर पथिराना के शिकार हो गए |
फिर अगली बल्लीबाज अक्षर पटेल और ऋषभ पंत ने टीम के लिए 23 गेंद पर 44 रन जोड़े और स्कोर को 178 रन तक पहुंचा दिया जिस में टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने एक्सीडेंट के बाद पहली बार अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया | हालांकि फिर ऋषभ पंत भी 32 गेंद पर 51 रन की पारी खेल कर 19वीं ओवर में पथिराना की एक बॉल पर छक्का मारने के चक्कर में ऋतुराज गायकवाड़ के हाथ में कैच थमा बैठे और इस प्रकार दिल्ली को 178 रन के स्कोर पर ऋषभ पंत के रूप में पांचवा झटका लग गया | फिर अगली बल्लेबाज अभिषेक पूरेल और अक्षर पटेल ने बची हुई 8 गेंद पर टीम के लिए 13 रन जोड़े और टीम के स्कोर को 191 (20) रन तक पहुंचा दिया| जिसमें अक्षर पटेल ने 7 रन और अभिषेक ने 9 रनों की पारी खेली |
चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी
दिल्ली द्वारा बनाए गए 191 रन का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की ओपनिंग बल्लेबाज पूर्ण फ्लॉप नजर आए | और इतने बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स का पहला विकेट पहले ही ओवर मे 3 रन के स्कोर पर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में गिर गया | चेन्नई की कप्तान ऋतुराज गायक वार्ड मात्र दो रन के निजी स्कोर पर खलील अहमद का शिकार हुए | और फिर दूसरे छोर पर बल्लेबाजी करने आए सचिन रविंद्र अभी बोलो को बिल्कुल समझ नहीं पा रहे थे और बहुत तीसरा ओवर लेकर खलील अहमद का शिकार हो गए | रचिन रविंद्र 12 बॉल पर दो ही रन बना पाए |
अजिंक्य रहाणे और मिचेल ने चेन्नई की पारी सभाला
फिर चेन्नई के लगातार जल्दी-जल्दी दो विकेट गिरने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने अजिंक्य रहाणे और मचेल पारी को संभाला और टीम के स्कोर को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया | और इन दोनों ने मिलकर अर्धसतकिये साझेदारी करके टीम को संभाला | हालांकि फिर खतरनाक साबित हो रही इस जोड़ी को तोड़ने के लिए कप्तान ने 10 बार ओवर अक्षर पटेल के हाथ में दिया और भी कप्तान के निर्णय पर खड़े उतरी और उन्होंने मिचेल को 34(26) पर आउट करके चेन्नई को तीसरा झटका दे दिया | और यहां पर टीम का स्कोर 75-2 (10.2) हो गया | और फिर अगली वाली बात के रूप में बल्लेबाजी करने आए टीम के धमाकेदार बल्लेबाज शिवम दुबे और अजिंक्य रहाणे ने टीम के लिए कुछ रन जोड़े | लेकिन दिल्ली की तरफ से 14 वा ओवर लेकर आए मुकेश कुमार ने अजिंक्य रहाणे 45 (30) रन पर आउट कर दिया | और अगली ही बोल पर अगले बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी करने आए समीर रिजवी को बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटा दिया|
और इस प्रकार मुकेश कुमार ने लगातार दो विकेट लेकर चेन्नई को बैक फुट पर धकेल दिया | और मैच में दिल्ली को चेन्नई से बहुत आगे निकाल दिया| और यहां पर चेन्नई का स्कोर 102 रन पर पांच विकेट हो गया|
रविंद्र जडेजा और शिवम दुबे
फिर अगली बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी करनी है रविंद्र जडेजा और शिवम दुबे ने चेन्नई की पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन दूसरी तरफ रनरेट लगातार बढ़ती ही जा रही थी | चेन्नई का स्कोर 16 ओवर मे मात्र 120 पर ही पंहुचा था | और उतने मे शिवम् दुबे 18 रन बनाकर मुकेश कुमार के शिकार हो गए |
एम एस धोनी आए बल्लेबाजी पर
फिर आखिर कार आईपीएल 2024 मे पहली बार बल्लेबाजी करने आए थाला ने मुकेश कुमार के 18 वे ओवर मे 2 चौके और 19वे ओवर मे खलील की बॉल पर छक्का मार कार मैच मे जान डाल दी | और धोनी ने लगातार अपने बाजू की ताकत दिखाई लेकिन वह इस मैच को जीत नहीं पाए और इस प्रकार चेन्नई सुपर किंग्स की इस मुकाबले में 20 रनों से हार हो गई | और चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज 20 ओवर में 171 रन ही बना पाए | जिसमें महेंद्र सिंह धोनी ने 16 गेंद ऊपर से 37 रनो की धमाकेदार पारी खेली जिसमें उन्होंने तीन गगन चुम्मी छक्के और चार चौके भी मारे|
For read more highlight : https://iplfullform.com/