IPL 2024: लखनऊ के इन दो युवा गेंदबाजों ने अपनी अकेली दम पर पंजाब किंग्स को पछाड़ दिया 

आज का मैच पंजाब किंग एवं लख़नऊ के बीच खेला गया था जिसमे टॉस जीतकर लख़नऊ के कप्तान पूरन ने पहले बैटिंग करने का फैसला लिया।

IPL 2024

 IPL 2024: लखनऊ की बल्लेबाजी 

पहलबल्लेबाजी करने आई लख़नऊ की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही राहुल अपना विकेट जल्दी गवा बैठे वह 15 रन पर आउट हुए इसके बाद बैटिंग करने आए पड़ीककल भी 9 रन बनाकर आउट हो गए लख़नऊ के 45 रन पर दो विकेट हो चुके थे। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए स्टॉनिस एवं डिकॉक ने टीम के स्कोर क़ो आगे बढ़ाया लेकिन स्टॉयनिस भी अपना जल्दी विकेट खो बैठे वह 19 रन बनाकर राहुल चाहर का शिकार बने।

 IPL 2024: लखनऊ का मध्यक्रम 

इसके बाद कप्तान पूरन एवं डिकॉक ने टीम के स्कोर क़ो तेज़ी से पहुंचाया इसके बाद 125 के स्कोर के पर लख़नऊ का चौथा विकेट गिरा डिकॉक 45 रन बनाकर अरशदीप का शिकार बने। इसके बाद निकोलस पूरन ने 21 गेदो पर 42 रनो की पारी खेली उन्होंने इसमे 3 सिक्स एवं 3 चौके जड़े। इसके बाद नंबर सात पर बल्लेबाजी करने उतरे कुणाल पंड्या ने 23 गेदो मे 43 रनो की विस्फोटक बल्लेबाजी करी उन्होंने इस पारी मे 4 चौके एवं 2 गगन चुम्बी छक्के लगाय। उन्होंने लख़नऊ के स्कोर क़ो 199 रनो के स्कोर तक पहुंचाया पंजाब की तरफ से सेम करण ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए उन्होंने 4 ओवर मे 28 देकर 3 विकेट अपने नाम किये। इसके अलावा अर्शदीप ने 2 एवं राबाड़ा एवं राहुल चाहर ने एक एक विकेट लिए।

 IPL 2024: पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी 

199 रन का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत बेहद शानदार रही पंजाब ने पहले विकेट के लिए 102 रन जोड़े जिसमे जॉनी बैरस्टो 29 गेंद पर 42 रन जोड़े और फिर भारत की युवा स्टार बॉलर मयंक यादव के शिकार हो गए | फिर अगली बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी करने ने प्रभु सिमरन ने 7 गेंद पर 19 रन की तेज  पारी खेली जिसमें उन्होंने दो छक्के भी मारे और फिर वह भी मयंक यादव का शिकार हो गए|

 फिर अगले बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी करने आए जीतेश शर्मा भी टीम के लिए ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और सिर्फ 6 रन के स्कोर पर वह भी मयंक यादव का शिकार हो गए | और इस प्रकार मैच में बहुत आगे दिखने वाली पंजाब किंग एक युवा गेंदबाज मयंक यादव ने तीन विकेट लेकर पंजाब का मैच में बैक फुट पर धकेल दिया | और यहां पर पंजाब का स्कोर 139-3 (15.4) रन हो चुका था |

 फिर अगली बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी करने आए लाइम लिविंगस्टोन पिच पर सेट होने की कोशिश कर ही रहे थे कि पंजाब किंग्स की तरफ से 17 ओवर लेकर आए मोहसिन खान 141 रन की स्कोर पर धवन को 70(50) रन बनाकर लखनऊ को खतरनाक सवित हो रहे धवन को चौथे विकेट के रूप में पवेलियन भेज दिया और फिर अगली ही बोल पर अगली बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी करने सेम करन को बिना खाता खोले ही आउट कर दिया और पंजाब को इस प्रकार पांचवा झटका जल्दी ही लग गया पंजाब किंग्स लगभग में से बाहर होती हुई नजर आई |

 और यहां से अब लखनऊ द्वारा बनाए गए स्कोर को भेदने के लिए पंजाब किंग्स को 21 बॉल पर 59 रन की जरूरत थी | और क्रिच पर बल्लेबाजी लाइम लिविंगस्टोन और शशांक सिंह जिसमें से लिविंग स्टोन ने 17 बॉलो पर 28 और शशांक सिंह ने 7 बाल पर 9 रनों की पारी खेली जिसकी मदद से पंजाब का स्कोर 178 रन तक ही पहुंच पाया | और इस प्रकार पंजाब किंग्स की इस मैच में 21 रनों से हार हो गई|

 IPL 2024: लखनऊ का जीत का कारण बने ये दो बॉलर

 लखनऊ द्वारा बनाए गए 200 रन का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाजो की सतकीय साझेदारी के बावजूद भी पंजाब किंग्स मैच हार गई इसका सबसे का बड़ा कारण लखनऊ के यह दो बॉलर रहे एक भारतीय युवा बॉलर मयंक यादव जिन्होंने पंजाब किंग्स की तीन विकेट झटके और दूसरे भारतीय युवा बॉलर मोहसिन खान जिन्होंने पंजाब की 17वे  ओवर में लगातार 2 विकेट और इस प्रकार लखनऊ की जीत में अहम योगदान दिया |

for read more ipl 2024 highlight : https://iplfullform.com/

Leave a Comment