IPL 2024 : कोहली ने की ओपनिंग से लास्ट तक बल्लेबाजी फिर भी नहीं जीत पाई बैंगलोर मैच

IPL 2024 का 10 वा मुकाबला बैंगलोर के चिन्नास्वामी रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और कोलकाता नाईट राइडर के बीच खेला गया | जिसमे कोलकाता के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया |

इस मैच मैच मे सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाली बात यह रही की बैंगलोर की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली 20 ओवर तक बल्लेबाजी की और टीम के स्कोर को 183 रन तक पहुंच पाया जो की चिन्नास्वामी मे सेफ नहीं लग रहा था और आखरी मे वही हुआ कोलकाता की खतरनाक बल्लेबाजी के सामने बेंगलुरु का यह स्कोर 16.5 ओवर तक ही टिक सका |

IPL
IPL

बैंगलोर की बल्लेबाजी

बैंगलोर की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली और कप्तान डुप्लेसिस | हलाकि बैंगलोर की शुरूबात कुछ अच्छी नहीं रही और कप्तान डुप्लेसिस 8 रन बनाकर युवा स्टार बॉलर हर्षित राणा की बॉल पर आउट हो गए |

 कामरान ग्रीन और विराट कोहली की बीच साझेदारी

 फिर अगली बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी करने और कामरान ग्रीन विराट कोहली के साथ मिलकर टीम के लिए 42 गेंद पर 65 रन जोड़े जिसमें कामरान ग्रीन ने

33 (21) रनो की पारी खेली | फिर कोलकाता की तरफ से 9 वा ओवर लेकर आए  रसेल ने खतरनाक दिख रही इस जोड़ी को तोड़ दिया और अपनी इस ओवर की लास्ट बॉल पर कामरान ग्रीन को क्लीन बोल्ड कर दिया | और यहां पर बेंगलुरु का स्कोर 82-2 (9) हो गया |

 और फिर अगले बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी करने आए मैक्सवेल ने विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी करते हुए टीम स्कोर को आगे बढ़ाया और 28 (19)

 की एक सूजबूझ भरी पारी खेली | हालांकि फिर भी नारायण की फिरकी में फस गए और अपना विकेट गवा बैठे | और फिर बल्लेबाजी करने आए अनुज रावत भी टीम के लिए ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और तीर रन बनाकर रसल के शिकार हो गए | और यहां पर टीम का स्कोर 151-5 (17.3) रन ही हो पाया|

 हालांकि फिर बल्लेबाजी करने आए दिनेश कार्तिक ने विराट कोहली के साथ मिलकर बची हुई 15 बॉलो पर 31 रन जोड़े और टीम के स्कोर 182 रन तक पहुंचा दिया | जिसमें विराट कोहली के  83 (59) और दिनेश कार्तिक के 20 (8) रन थे |

 कोलकाता नाइट राइडर की बल्लेबाजी

 बेंगलुरु द्वारा बनाए गए 182 रनों का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर के सलामी बल्लेबाजों ने शुरू के 6 ओवर में 85-0 (6) रन जोड़ कर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए | कोलकाता नाइट राइडर की ओपनर बल्लेबाज सुनील नारायण और साल्ट के बीच 86 रनों की साझेदारी हुई जिसमें सुनील नारायण ने 47और फिलिप साल्ट के 29 रन शामिल थे | और जब सुनील नारायण और साल्ट कोलकाता की तरफ से बल्लेबाजी कर रहे थे तो लग रहा था कि वह मैच को 15 ओवर में ही खत्म कर देंगे | लेकिन फिर बेंगलुरु की तरफ से 7 वां ओवर लेकर आए युवा बालर मयंक डागर ने ओवर की तीसरी बॉल पर सुनील नारायण को बोल्ड कर दिया और खतरनाक दिख रही इस साझेदारी का अंत कर दिया |

 हालांकि फिर जल्दी ही अगली ही उबर लेकर आए विजय कुमार ने अपनी ओवर की पांचवी बाल पर साल्ट को 30 रन के स्कोर पर आउट कर दिया और कोलकाता को जल्दी ही 92 रन पर दूसरा झटका लग गया | यहां पर लगा कि बेंगलुरु एक बार फिर से मैच में वापसी करेगी |

 श्रेयस अय्यर और वेंकटेश के बीच साझेदारी

 जब कि गेंदबाजों ने कोलकाता की दो विकेट जल्दी ही गिरा दिए तो लगा की बेंगलुरु मैच में वापसी करेगी लेकिन फिर अगले बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी करनी श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर के क्रिच पर सेट हो गए | और इन्होंने अगली विकेट के लिए 44 गेंद पर 75 रन की साझेदारी की जिसकी वजह से बेंगलुरु लगभग मैच में से बाहर हो गई | और इन दोनों ने इस साझेदारी की वजह से कोलकाता को जीत की बहुत करीब पहुंचा दिया | हालांकि फिर बेंगलुरु की तरफ से बॉलिंग करने आए यश दयाल वेंकटेश अय्यर को 50 (30) रन पर आउट कर दिया इस पारी में वेंकटेश अय्यर ने 4 गगन चुम्मी छक्के भी मारे | और इस प्रकार कोलकाता को 167 रन की स्कोर पर तीसरा झटका लग गया |

 वेंकटेश अय्यर के विकेट गिरने के बाद टीम को जीत के लिए कुछ ही रनों की जरूरत थी | और फिर बल्लेबाजी करनी है रिंकू सिंह और कप्तान श्रेयस अय्यर 19 गंदे रहते ही बेंगलुरु द्वारा बनाए गए 182 रनों को बना लिया | इस पारी मे श्रेयस अय्यर ने 39 और रिंकू सिंह ने 5 रनो की पारी खेली |

For read more about IPL 2024 : https://iplfullform.com/

Leave a Comment