IPL 2024: लास्ट ओवर में इस बॉलर ने अपनी घातक गेंदबाजी की बदौलत जीताया राजस्थान को मैच 

IPL 2024 का 9 वा मुकाबला दिल्ली कैपिटल और राजस्थान रॉयल के बीच राजस्थान की होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया | इस मैच में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया |

 राजस्थान रॉयल पहले बल्लेबाजी करते हुए 184 रनों का का टारगेट दिल्ली को दिया इसे चेस करते हुए दिल्ली के बल्लेबाज 173 रन ही बना सके और राजस्थान रॉयल की 12 रनों से जीत हो गई | 

 IPL 2024: राजस्थान की पहले बल्लेबाजी

 टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करनी उतरी राजस्थान रॉयल का टॉप ऑर्डर पूर्ण रूप से विफल रहा और राजस्थान की तरफ ओपनिंग बल्लेबाजी करने आए यसस्वी जायसवाल मात्र 5 (7) रन बनाकर मुकेश कुमार के वॉल पर क्लीन बोल्ड हो गए और दूसरे ओपनर बल्लेबाज जॉस बटलर 11 (16) रन बनाकर कुलदीप यादव की बॉल पर एल वी डवलू आउट हो गए और फिर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी है टीम के कप्तान और पिछले मैच की मैन ऑफ द मैच बल्लेबाज संजू सैमसन भी टीम लिए ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए 15 (14) रन बनाकर खलील अहमद की बॉल पर पावेलियन लौट गए | यहां तक टीम का स्कोर 36-3 (7.2) ही हो पाया और फिर लगा कि राजस्थान रॉयल ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बन पाएगी |

IPL 2024: रविचंद्र अश्विन और रियान पराग राजस्थान के लिए बने संकट मोचक

 फिर जब टीम का स्कोर 36 रन पर 3 विकेट हो गया तो कप्तान संजू सैमसंग के विकेट के गिरने के बाद बल्लीबाजी करने आए रविचंद्रन अश्विन टीम के लिए संकट मोचक बनके आए और उन्होंने 3 छक्कों की मदद से 19 बॉल पर 29 रनों की पारी खेल कर रियान पराग के साथ मिलकर टीम के लिए अहम 54 रन जोड़े  

 और टीम के स्कोर को 90 तक पहुंचा दिया हालांकि फेवरेट टीम की रन रेट को बढ़ाने के चक्कर में अक्षर पटेल की एक बॉल में फंस गए और अपना विकेट गवा बैठे | और यहां पर टीम का स्कोर 90-4 रन हो गया |

 और फिर अगले बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी करने आए ध्रुव जुरेल ने 12 बाल पर 20 रन की तेज पारी खेली और पराग के साथ मिलकर टीम के लिए 23 गेंद पर 52 रन जोड़ डालें और अपनी टीम कोई बड़े स्कोर की ओर अग्रसर कर दिया |

IPL 2024: रियान पराग की आखिरी ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी

 फिर रियान पराग और सिमरन हेट मायर ने डेथ ओवरों में अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए बची हुई 16 वालों पर 43 रन जोड़ डालें और टीम के स्कोर को 184 रन तक पहुंचा दिया | और दिल्ली कैपिटल के सामने 185  रन का पहाड़ सा स्कोर रख दिया | इसमें वेस्टइंडीज के बल्लेबाज सिमरन हेट मायर ने 15 (7) रन और रियान पराग ने 6 छक्के और 4 चौकों की मदद से  84 (35) कि आतसी पारी खेली |

 IPL 2024: दिल्ली कैपिटल की बल्लेबाजी 

 राजस्थान के द्वारा बनाए गए 184 रन का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल की तरफ से ओपनर बल्लेबाजो ने ठीक-ठाक शुरुआत दी | लेकिन फिर राजस्थान रॉयल की तरफ से चौथा ओवर लेकर आए साउथ अफ्रीका के बॉलर बर्गर ने दिल्ली के ओपनर मिचेल मार्स को 23 रन पर और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए की रिकी भूई को बिना खाता खोले ही पवेलियन भेज दिया | और दिल्ली टीम को बैक फुट पर भेज दिया |

IPL 2024: वार्नर का स्वैग

 जहां एक ओर चौथे ओवर में लगातार दो विकेट गिरने के बाद टीम बैक फुट पर नजर आ रही थी | वहीं दूसरे छोर पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जो कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं डेविड वार्नर अलग ही मूड में नजर आ रहे थे और उन्होंने टीम के कप्तान ऋषभ पंत के साथ मिलकर 46 बालों पर 67 रन की साझेदारी की और टीम को मैच में वापस लाकर खड़ा कर दिया | हालांकि फिर 12वे ओवेर में आवेश खान की एक बॉल पर वार्नर 49 रन के स्कोर पर संदीप शर्मा के द्वारा लिए गए खतरनाक कैच की वजह से आउट हो गए और अपने अर्ध शतक से चूक गए |

 और टीम के कप्तान ऋषभ पंत भी दिल्ली के लिए कुछ खास नहीं कर पाए और 14 वे ओवर में चहल की बॉल पर कट आउट हो गए | ऋषभ पंत ने टीम के लिए

28 (26) रन जोड़े | और यहां तक टीम का स्कोर 105-4 (20) हो चुका था | और फिर अगली बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी करनी है अभिषेक पूरेल भी टीम के लिए ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और 122 पर पांचवें विकेट के रूप में युजवेंद्र चहल की शिकार हो गए|

 IPL 2024: स्टब्ब्स का संघर्ष

 हालांकि फिर दिल्ली कैपिटल की तरफ से खेल रहे साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज स्टब्ब्स  ने 23 गेंद पर 44 रन की तेज तारा पारी खेलकर मैच में लास्ट तक लड़ाई लड़ी लेकिन फिर भी टीम के स्कोर को मात्र 173 रन तक ही ले जा पाए और इस प्रकार राजस्थान रॉयल ने यह मैच 12 रनो से जीत लिया |

 लास्ट ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 17 रनों की जरूरत थी लेकिन आवेश खान की खतरनाक गेंदबाजी की बदौलत दिल्ली के बल्लेबाज इस ओवर मे मात्र पांच रन ही बना सके और इस प्रकार राजस्थान रॉयल की जीत हो गई |

For read more information IPL 2024 : https://iplfullform.com

Leave a Comment