IPL 2024 : हाई स्कोरिंग मुकाबले में हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को दी बड़ी हार 

IPL 2024 का आठवां मुकाबला हैदराबाद के होम ग्राउंड मैं मुंबई इंडियंस वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया | मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच की टॉस की बोल रही हार्दिक पांड्या ने पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया और हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया |

 आईपीएल के इतिहास के सबसे ज्यादा स्कोर वाले इस मुकाबले में हैदराबाद टीम ने मुंबई इंडियंस को 31रन से हरा दिया | और आईपीएल के 17वें सीजन में नए कप्तान हार्दिक पांड्या की मेजबानी में खेल रही मुंबई इंडियंस की यह लगातार दूसरी हार है |

 सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी 

 तोष हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने आई सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज जब ग्राउंड पर उतरे तो ऐसा लगा जैसे कि साथ में रनो का सैलाब आ गया हो | सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजी के सामने मुंबई इंडियंस की गेंदबाज नजर आए और मुंबई इंडियंस में ऐसा कोई भी बॉलर नहीं बचा जिसे 10 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन खर्च ना कि हो सिर्फ बुमराह को छोड़कर |

 अभिषेक शर्मा और हेड की साझेदारी

 हैदराबाद की तरफ से ओपनिंग करनी है ट्रेवल्स हेड और मयंक अग्रवाल के बीच 45 रनों की छोटी पर तेज दरार साझेदारी हुई हालांकि फिर 5 वा ओवर लेकर आए और मयंक अग्रवाल को 11 रन की निजी स्कूलों पर आउट कर दिया तो लगा कि वहां पर हैदराबाद के थोड़ी धीमी बल्लेबाजी करेंगे लेकिन अगली बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी करनी है अभिषेक शर्मा और हेड 

 आते ही छक्के चोको की बरसात कर दी और टीम के स्कोर को 7 ओवर में ही 100रन के पार भेज दिया|

 हालांकि फिर मुंबई इंडियंस की तरफ से आठवां ओवर  लेकर आय साउथ अफ्रीका के बॉलर कॉटजे ने इस ओवर की पांचवी बॉल पर हेड का विकेट लेकर साझेदारी को रोक दिया | तब तक हेड अपनी इस पारी में 9 चौकी और 3 छक्कों की मदद से  62 (24) रन बना चुकी थी और अब तक टीम का स्कोर 113-2(7.5) हो चुका था |

 और फिर क्रिच पर बल्लेबाजी करनी है हैदराबाद के मार्क्रम और फिर अभिषेक शर्मा और माक्रम ने मिलकर मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों को ऐसी मार मारी की टीम का स्कोर 10 ओवर में ही 150 रन की पर पहुंच गया | जब अभिषेक शर्मा और मार्क्रम के बीच पर मौजूद थे तो ऐसा लग रहा था की टीम का स्कोर 300 पार ना कर जाए | हालांकि मुंबई के लिए संकट मोचन बनकर आई पीयूष चावला ने 11 ओवर फेंका और इस ओवर की लास्ट बॉल पर अभिषेक शर्मा को अपनी जाल में फंसा लिया | और यहां तक हैदराबाद का स्कोर   161-3 (11) हो चुका था जिसमें अभिषेक शर्मा ने 7 छक्कों की मदद से 63 (23) बना दिए | और मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने चैन की सांस ली ही नहीं पाई थी कि कटनी में फ्रिज पर बल्लेबाजी करने साउथ अफ्रीका की स्टार बल्लीबाज क्लासेन आगए |

 क्लासेन की क्लास मार्क्रम की मार 

 फिर क्लासें और मार्क्रम ने मिलकर मुंबई इंडियंस की गेंदबाजों को कुछ इस तरह धोया की उन्होंने बची हुई 55 बाल पर टीम के लिए 116 रन जोड़ डालें और टीम के स्कोर को 277 तक पहुंचा दिया जो भी अभी तक का आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी बन गया | इसमें मार्क्रम ने 42 (28) की सूझबूझ भरी पारी खेली और दूसरे छोर पर क्लासेंने 7 छक्कों और 4 चोको की मदद से 80 (34) रन बनाकर मुंबई की टीम के होश उड़ा दिए |

मुंबई  इंडियंस की बल्लेबाजी 

 फिर 277 रन की पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजो ने इस प्रकार बल्लेबाजी की की कहानी लगा ही नहीं कि वह मैच हार रहे हैं | और इस पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस के ओपनर बल्लीबाज रोहित शर्मा और ईशान किशन ने टीम का स्कोर तीन ओवर में ही 50 रन तक पहुंचा दिया और हैदराबाद की फैंसो को शांत कर दिया | हालांकि इतने मैं ईशान किशन तेरा गेंदों पर 34 रन की तूफानी पारी खेलकर हैदराबाद की तरफ चौथ वाली का रास्ता शहबाज की दूसरी बॉल पर आउट हो गए| यहां तक टीम का स्कोर 3.2 ओवर में 56-1 रन हो चुका था| फिर अगली बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी करने आए नमन धीर और रोहित शर्मा टीम के स्कोर को आगे बढ़ा ही रहे थे कि इतने में 66 रन के स्कूल पर मुंबई इंडियंस का दूसरा विकेट रोहित शर्मा के रूप में गिर गया | रोहित शर्मा 26 (12) बनाकर कप्तान पेट कमेंस के शिकार हुए |

 नमन धीर और तिलक वर्मा की साझेदारी

 और फिर अगली बल्लेबाज के रूम में बल्लेबाजी करने यार तिलक वर्मा और नमन ने 37 गेंद पर 84 रन की साझेदारी करके 11वीं ओवर में ही टीम का स्कोर डेढ़ सौ तक पहुंचा दिया और हैदराबाद के खेमे में खल वली मचा दी |

 हालांकि फिर इतने में 11 वा ओवर लेकर आए जयदेव उनडकत ने अपनी ओवर की चौथी बाल पर खतरनाक साबित हो रहे बल्लेबाज नमन धीर को 30 रन के स्कोर पर आउट कर दिया और मुंबई इंडियंस को 150 रन की स्कोर पर तीसरा झटका दे दिया | और हैदराबाद की मैच में एक बार फिर से वापसी कर दी |

 फिर अगली बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी करने आए मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश कर ही रही थी कि इतने में हैदराबाद की कप्तान कमिंस 15 वे ओवर में तिलक वर्मा 64 (34) रन को पवेलियन भेज दिया और हैदराबाद की पकड़ को मैच में और मजबूत बना दिया|

 फिर बल्लेबाजी करनी है मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज टीम डेविड और हार्दिक पांड्या टीम के लिए मैच में वापस लाने की कोशिश कर ही रहे थे इतने में 18 ओवर लेकर आए जयदेव उनादकट ने कप्तान को  24 (20) रन पर आउट करके मुंबई इंडियंस को 224 रन पर पांचवा झटका दे दिया| और लगभग मुंबई इंडियंस को मैच से बाहर भी कर दिया|

 फिर बल्लेबाजी करने आए रोमियो शेफर्ड और टीम डेविड ने मिलकर टीम के स्कोर को 20 ओवर में 246 रन तक पहुंचा टीम को एक शर्मनाक हार मिलने से बचा लिया |  इसमें टीम डेविड ने 22 गेंद पर 42 रन और रोमरिओ शेफर्ड ने 6 गेंद पर 15 रनों की अच्छी पारी खेली | मुंबई इंडियन की इतनी खतरनाक बल्लेबाजी के बाद भी मुंबई इंडियंस को मैच में 31 रन से हार का सामना करना पड़ा |

 मैन ऑफ़ द मैच

 हैदराबाद टीम के युवा और स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया|

For read information IPL 2024:/https://iplfullform.com/

Leave a Comment