हाल ही में आईपीएल का 17वां सीजन चालू हुआ जिसमें चेन्नई सुपर किंग 2 लगातार शानदार जीत के साथ एक बार फिर से टॉप पर आ गई है | आईपीएल के 17 सीजन में चेन्नई ने लगातार दो मैच जीते और पहले मैच में बेंगलुरु को हराया और दूसरे मैच में फाइनलिस्ट रही गुजरात टाइटन को 63 रनों की बड़े अंतर से हरा दिया|
इस मैच में सबसे ज्यादा अच्छी जाने वाली बात यह रही कि चेन्नई के पूर्व कप्तान थल के नाम से जाने जाने वाली महेंद्र सिंह धोनी 6 विकेट गिरने के बाद भी बल्लेबाजी करने नहीं आए जिसकी बात चेन्नई के फैंसो
एक अलग ही बेचैनी दिखी | मैच के दौरान जब चेन्नई बल्लेबाजी कर रही थी तो एमएस धोनी के नाम का और समाप्त ही नहीं हो रहा था और फैन्स धोनी की बल्लेबाजी को देखने के लिए बेचैन नजर आए | और इस मैच में सबसे ज्यादा चौका देने वाली बात यह रहेगी चेन्नई की 6 विकेट गिर जाने के बाद भी महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी करने नहीं उतरे जिससे चेन्नई की फैन्स थोड़ी नाराज से नजर आए| इसके बाद चेन्नई के फैंस धोनी पर लगातार सवाल उठा रही है |
माइकल हसी ने कहा
हालांकि मैच के बाद फिर टीम की कोच और पूर्व खिलाड़ी माइकल हसी ने इस बात पर से पर्दा उठाते हुए कहा धोनी की बल्लेबाजी क्रम को लेट करने का सबसे बड़ा कारण इंपैक्ट प्लेयर का नियम है जिसके कारण टीम में बल्लेबाजों की संख्या बढ़ गई है और धोनी का बल्लेबाजी क्रम आठवें नंबर पर पहुंच गया |
टीम के कोच माइकल हसीन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि धोनी अपने बल्लेबाजी क्रम को लेट इस लिए भी करते जाते हैं क्योंकि वह अपनी टीम के युवा बल्लेबाजों को ऊपर प्रमोट करके उनकी गेम को और निकालना चाहते हैं | और उन्होंने आगे यह भी कहा कि एस धोनी नेट से बहुत प्रेक्टिस करते हैं और जिस दिन टीम को उनकी बल्लेबाजी की जरूरत पड़ेगी तो वह टीम के लिए बल्लेबाजी करने आएंगे और अपना 100% देकर ही जाएंगे |
युवा प्लेयरो को स्टार बनाते हैं धोनी
एमएस धोनी अपनी टीम में युवा प्लेयर को लेकर और उन्हें आगे प्रमोट करके उनके गेम को निखर कर उन्हें स्टार प्लेयर भी बनाने के लिए भी जाने जाते हैं | और अभी हमारे सामने आंखों देखा उदाहरण जैसे कि शिवम दुबे की बल्लेबाजी में पहले की अपेक्षा बहुत ज्यादा सुधार देखने को मिल रहा है और वह इसी वजह से टीम इंडिया में भी डेब्यू कर चुके हैं |
इसका एक और उदाहरण टीम के नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड भी है जो की धोनी के अंडर में खेल कर रातों-रात स्टार बन गए और आज उन्हें दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों की लिस्ट में जोड़ा जाने लगा है|
इसका एक और उदाहरण श्रीलंका मतिशा पथिराना जो कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ज्यादा इंपैक्ट नहीं डाल पाए हैं लेकिन चेन्नई में आकर आईपीएल के डेथ ओवर स्पेशलिस्ट बॉलर के रूप में जाने लगे हैं |
Read more about IPL 2024: https://iplfullform.com/